अमित शाह कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक मतदान से यह साफ संकेत मिलता है कि जनता इस बार फिर एनडीए को सत्ता में ला रही है. अमित शाह ने घुसपैठियों पर कार्रवाई की बात दोहराई और कहा कि सरकार बनने के बाद बिहार में घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

पुर्णिया (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण पर टिक गई हैं। इस बीच सीमांचल के पुर्णिया में प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बड़ा दावा किया है।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में इस बार की लड़ाई एकतरफा है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शानदार जीत दर्ज करने जा रहा है। शाह ने विश्वास जताया कि एनडीए 160 सीटों का आंकड़ा पार करेगा और दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
अमित शाह बोले: “इसमें मुझे कोई संदेह नहीं कि NDA 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। हम दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।”
सीमांचल के पुर्णिया में अमित शाह के रोड शो के दौरान यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। सीमांचल क्षेत्र में किशनगंज, अररिया, कटिहार और पुर्णिया जिले आते हैं, जहां दूसरे चरण में मतदान होना है।
आरजेडी के वादों पर तंज, विकास कार्यों का बखान
आरजेडी द्वारा किए जा रहे नौकरियों के वादे पर अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा,
“जिसकी सरकार ही नहीं बनने जा रही, उसके वादे कौन सुनेगा? वादा तो उसी का मायने रखता है जिसकी सरकार बनती है।”
शाह ने बिहार में एनडीए सरकार के विकास कार्यों पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि
- 85 लाख किसानों को ₹6,000 (अब ₹9,000) की सहायता दी गई है,
- साढ़े तीन करोड़ गरीबों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिला है,
- तीन करोड़ तीस लाख घरों में शौचालय बने हैं,
- और तीन करोड़ पैंसठ लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार का अति पिछड़ा वर्ग (EBC) अब पूरी तरह से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ एकजुट है।
घुसपैठ और राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब
गृह मंत्री अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि,
“उनके दावे बार-बार गलत साबित हुए हैं। सारे तथ्य जनता के सामने हैं।”
NDA में कोई मतभेद नहीं: शाह
एनडीए में मतभेद की बातों को खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है।
उन्होंने साफ कहा कि
“चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के पद को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होगा, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले।”
