प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम से अपने आवास पर मुलाकात की. टीम ने उन्हें ‘नमो 1’ लिखी हुई हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के संघर्ष, जज़्बे और जीत की सराहना की.

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की, प्रधानमंत्री बोले – देश को आप पर गर्व है
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपने ऐतिहासिक वर्ल्ड कप खिताब के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके लोक कल्याण मार्ग आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री को एक स्पेशल जर्सी भेंट की, जिस पर लिखा था – ‘NAMO 1’ और पूरी टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। यह जर्सी टीम की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक थी।

पीएम मोदी ने सराहा खिलाड़ियों का जज़्बा और संघर्ष
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की जीत की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक स्पोर्ट्स उपलब्धि नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। उन्होंने खिलाड़ियों के संघर्ष, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
टीम के साथ हुए इस इंटरैक्शन में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनके अनुभवों को सुना।
हरमनप्रीत कौर बोलीं — ‘इस बार ट्रॉफी के साथ मुलाकात हुई’
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के दौरान कहा,
“हम 2017 में भी प्रधानमंत्री से मिले थे, लेकिन उस वक्त हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी। इस बार हम ट्रॉफी के साथ आए हैं और चाहते हैं कि भविष्य में भी बार-बार ऐसे मौके आएं।”
स्मृति मंधाना ने कहा — पीएम के शब्द हमेशा प्रेरणा देते हैं
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शब्द हमेशा टीम को प्रोत्साहित करते हैं।
“वे हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं, और इसमें प्रधानमंत्री का प्रोत्साहन बड़ी भूमिका निभा रहा है।”

दीप्ति शर्मा ने साझा किया अपना ‘सपना पूरा होने’ का पल
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Tournament) रहीं दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह इस मुलाकात का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने याद किया कि 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा था —
“मेहनत करते रहो, एक दिन सपना जरूर पूरा होगा।”
दीप्ति ने मुस्कुराते हुए कहा, “आज वह सपना हकीकत बन गया है।”
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान दीप्ति के ‘जय श्री राम’ इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का भी ज़िक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा —
“मेरी आस्था ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
ऐतिहासिक जीत: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
गौरतलब है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा था।
यह भारत का पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब था — एक ऐसा पल जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी बधाई
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी फाइनल मुकाबले में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए लिखा था कि “भारत की बेटियों ने देश का सिर ऊंचा किया है।”
